Follow Us:

मणिकर्ण: 2 मकान और 11 घराट बहे, दर्जनों बीघा भूमि चढ़ी बाढ़ की भेंट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी में रसोल और छलाल क्षेत्र में बादल फटने से काफी तबाही मची है। नुकसान का आंकलन करने के लिए जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा। आकलन में टीम ने पाया है कि रसोल और छलाल में बादल फटने से 2 मकान और 11 घराट बह गए हैं। इसके अलावा दर्जनों बीघा जमीन भी बह गई है। एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया ने बताया कि इस घटना में एक दर्जन से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं।

जानकारी के अनुसार बादल फटने से नाले में आई बाढ़ के कारण छलाल गांव के मान चंद पुत्र आती राम का 1 मंजिला तीन कमरों का मकान, एक घराट और 2-0 बीघा भूमि बह गई है। जबकि ललित पुत्र तारा चंद का एक घराट, राज कृष्ण पुत्र ज्ञान चंद की 1-0बीघा भूमि,
दिले राम पुत्र आती राम की 1-0 बीघा भूमि, तेज राम पुत्र दया राम की 0-4 बीघा भूमि, नौला राम पुत्र टिकम राम चौणी की 0-10 बीघा भूमि, जिंदू राम पुत्र मोती राम का एक घराट, 0-10 बीघा जमीन, धनी राम पुत्र किशनू का एक घराट, मनोहर लाल पुत्र मेहरू राम 0-4 बीघा भूमि और फागणू राम पुत्र जीत राम की 0-4 बीघा भूमि के साथ साथ नरेश कुमार पुत्र होतम राम की 1-0 बीघा भूमि बह गई है।

इसके अलावा रसोल में भादर सिंह पुत्र दासू का 2 कमरों का एक मकान, शिवदासी पत्नी वीरसरन का एक घराट, काउडी देवी पत्नी बुध राम एक घराट, ओमशंकर पुत्र डोभा राम एक घराट, मनी राम पुत्र उछवे राम एक घराट, तुलसी राम पुत्र रामनाथ एक घराट और रूम सिंह पुत्र राहणी राम का भी एक घराट बह गया है। इतना ही नहीं इसके अलावा छलाल के पास दो पैदल पुल भी बाढ़ की भेंट
चढ़ गए हैं।