भूस्खलन के लिहाज से सबसे संवेदनशील माने जाने वाले कोटरोपी में फिर से लैंडस्लाइडिंग होने से भारी मलबा सड़क पर आया और इस कारण मंडी-पठानकोट एनएच 20 पर यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया है। झटींगरी से डायना पार्क-पधर संपर्क मार्ग को फिलहाल छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है जबकि पधर से नौहली-जोगिंद्रनगर मार्ग अभी भी बंद बताया जा रहा है। कोटरोपी में फिर से भारी मलबा आने के कारण इस मार्ग के दोबारा बहाल होने की संभावना कम नजर आ रही है।
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला में सिर्फ पधर उपमंडल के तहत ही सरकारी और निजी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है जबकि जिला के बाकी स्थानों पर स्कूल आज खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि कोटरोपी के पास मलबा आने के कारण सड़क बंद है और वैकल्पिक मार्ग भी बंद होने के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। संपर्क मार्गों को जल्द खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।