ठंड से बचने के लिए उन्होंने कोयले की अंगीठी जलाई और सो गए। रविवार सुबह जगिया के पुराने मकान के बाहर उनका कुत्ता मरा पड़ा था। वहां से गुजरने वाली एक महिला ने ये सब देखा, जिसके बाद महिला ने इसकी सूचना परिवार के सदस्यों को देनी चाही, लेकिन मकान के अंदर से कोई आवाज नहीं आई।
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मकान का दरवाजा तोड़कर देखा तो वे सन्न रह गए। मकान के भीतर छह सदस्य बेसुध पड़े थे। उन्होंने सभी को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने जगिया को मृत बताया, जबकि पांच अन्य का उपचार आरंभ कर दिया।
चंबा पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने कहा कि कोयले की गैस की वजह से एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 5 अन्य लोग बेसुध है। उनका उपचार मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रहा है। मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।