उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरुवार सुबह से ही सेना और आतंकियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ जारी है। बांदीपोरा के हाजिन इलाके में चल रही इस मुठभेड़ में अब तक 1 आतंकी को मार गिराया गया है, जबकि 2-3 अन्य के एक मकान में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। इस मुठभेड़ के बीच बांदीपोरा में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती कर आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह बांदीपोरा में आतंकियों ने सेना की एक पट्रोलिंग टीम पर फायरिंग की थी, इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने इन आतंकियों की घेराबंदी की और इन्हें हाजिन के एक मकान में घेर लिया। इसके बाद आतंकियों द्वारा हो रही गोलीबारी के जवाब में सेना ने एसओजी के साथ मिलकर यहां एक बड़ा अभियान शुरू किया। इस बीच तनाव की आशंका में इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई।