Follow Us:

ऊना: पुलिस ने एक ही व्यक्ति के 20 मिनट में काट दिए 2 चलान

रविंद्र |

ऊना में महज 20 मिनट  के अंतराल में  एक ही व्यक्ति के दो चालान किए जाने के दौरान व्यक्ति द्वारा पुलिस प्रतिनिधि को कई दफा यह बताने की कोशिश व्यक्ति करता रहा पर साहब! है कि एक सुनने को  तैयार नहीं हुए एक के बाद दूसरा चालान व्यक्ति के हाथ मे  बड़े सख्त लहजे में यह कहते हुए थमा दिया कि कि चालान तो होगा और कर भी दिया।

शनिवार सायं करीब 4 बजे नंगल निवासी राजकुमार पत्नी व बच्चे के साथ स्कूटी पर ऊना में आया था। बह जल्दबाजी में हेलमेट घर भूल गया था। पुलिसकर्मियों ने उसे रोक कर हेलमेट न पहनने का कारण पूछा। चालक ने गलती स्वीकार कर ली। 4:20 पर पुलिस ने उसका 200 रुपये का चालान कर दिया। इसका भुगतान करने पर वे वहां से चले गए। अभी वे करीब 50 मीटर दूर ही पहुंचे थे एक पुलिस अधिकारी ने उसे रोक लिया और कहा वे नाका तोड़कर आए हैं और चालान नहीं कटवाया है। चालक ने कहा उसने चालान कटवा लिया है और इसका भुगतान भी कर दिया है।

वह उसकी बात सुनने को तैयार नहीं था। अधिकारी ने 4:40 बजे पर दस्तावेज न होने की बात कहकर एक हजार रुपये का चालान काट दिया। मजबूरन चालक को दोबारा चालान का भुगतान करना पड़ा। डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा उन्हें शिकायत नही मिली है। कहा शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी। गौर हो कि कभी ऊना पुलिस के कर्मचारी कार चालक का बिना हेलमेट चालान कर देते हैं तो कभी घर में खड़े स्कूटर का कर देते हैं। कई लोग पुलिस की गलतियों का खामियाजा भुगत चुके हैं।