जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब 14 किलोमीटर दूर रुआडू में एक कमरे में आग लग गई जिसमें एक महिला की झुलसने के कारण मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार जो घटना रविवार शाम को पेश आई। आगजनी की घटना के दौरान हालांकि महिला को घायल अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया।
कुल्लू अस्पताल में महिला को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। इस दौरान जब महिला को नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। उसके बाद महिला के शव को वापिस क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। जहां शव गृह में पोस्टमार्टम किया गया। उसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान 65 साल की टिकू देवी निवासी रोडू के रूप में हुई है।