Follow Us:

छात्र ने की हिंदी में बात, प्रिंसिपल ने करवाया छात्र का मुंडन

समाचार फर्स्ट |

नालंदा के एक स्कूल में छात्र को हिंदी में बात करना महंगा पड़ गया। स्कूल प्रिंसीपल ने हिंदी में बात करने पर नवमीं के छात्र सन्नी राज का सिर मुंडवा दिया। मामला संत जोसेफ आकादमी का है। इसके बाद से छात्र ने स्कूल में जाना बंद कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर छात्र के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवा दिया है।

सन्नी राज ने बताया कि स्कूल में अंग्रेजी में बात करने का नियम है। इसका पालन न करने पर बच्चों को फाइन देना होता है और फाइन न भरने पर सिर मुंडवा दिया जाता है। सन्नी ने बताया कि गुरुवार को जब वे स्कूल पहुंचा तो वे अपने साथियों से हिंदी में बात कर रहा था। जब स्कूल प्रिंसिपल बाबू टी थॉमस को इस बात का पता चला तो वे काफी नाराज हो गए। उन्होंने फाइन करने बजाए उसे स्कूल गार्ड के साथ जबर्दस्ती सैलून भेजकर उसका सिर मुंडवा दिया। उसका मुंडा हुआ सिर और गुमसुम व्यवहार देखकर परिजनों ने जब पूछताछ की तो ये मामला सामने आया।

गुस्साए परिजनों ने इस मामले को लेकर एसडीओ सदर, डीईओ समेत अन्य अधिकारियों को लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।