Follow Us:

भुंतर-दियार मार्ग में टिप्पर गिरा, 2 की मौत, 5 घायल

गौरव |

कुल्लू जिला के भुंतर दियार मार्ग पर एक टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें दो 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार टिप्पर अचानक अनियंत्रित होकर दियार से कुछ दूरी पर नीणू के पास सड़क से नीचे जा गिरा।

जिसमें मजदूर सवार थे और टिप्पर में सात लोग सवार थे जिनमें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें 108 एंबुलैंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया जा रहा है।

एएसपी कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही भुंतर पुलिस का दल मौके पर पहुंच गया है जो राहत बचाव कार्य में जुट गया है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे में मृतक जम्मू-कश्मीर राज्य के डोडा के बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी शिनाख्त करने में जुटी हुई है।