-
बद्दी में निजी कंपनी में करता था काम, माता-पिता भी वहीं कार्यरत
-
ईद के दिन घर से निकला था घूमने, शाम को मिला बेहोश, रात को अस्पताल में हुई मौत
-
परिजनों ने दी सूचना, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार
-
पुलिस कर रही जांच, नशे के खिलाफ फिर उठा सवाल
सोलन, हिमानी ठाकुर: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी क्षेत्र में नशे का कहर एक और युवा की जान ले गया है। उत्तर प्रदेश के खुशीनगर जिले के 21 वर्षीय अफजल खान की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। अफजल खान अपने माता-पिता के साथ कुंजाहल क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था और बद्दी की एक निजी कंपनी में कार्यरत था। उसके माता-पिता भी उसी कंपनी में काम करते हैं।
मृतक के पिता नूरद्दीन अंसारी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनका बेटा छिप-छिपकर नशा करता था, जिसके कारण वे उसे घर से बाहर निकलने से रोकते थे। शनिवार को ईद का दिन था और छुट्टी होने की वजह से वह नमाज पढ़ने के बाद घर लौटा। लेकिन शाम को 5 बजे, वह अपनी मां का मोबाइल लेकर कुंजाहल की ओर घूमने निकल गया।
शाम को बलियाना क्षेत्र से किसी व्यक्ति ने परिजनों को सूचना दी कि अफजल नशे की हालत में बेहोश पड़ा है। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे घर ले आए। घर आने के बाद वह सामान्य रूप से बात कर रहा था, फिर नींद में चला गया। लेकिन रात 9 बजे के बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी, हाथ-पैर हिलते रहे और 11 बजे के करीब उसकी सांसें धीमी हो गईं। परिजन उसे तत्काल बद्दी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया। एएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि मामला फिलहाल नशे की ओवरडोज का लग रहा है, लेकिन अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस इस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और अफजल को नशा कैसे और कहां से मिलता था, इसकी भी पड़ताल की जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर बद्दी-बरोटीवाला क्षेत्र में बढ़ते नशे के जाल पर चिंता गहरा दी है। यह मामला न केवल युवाओं में बढ़ती नशे की लत की ओर इशारा करता है, बल्कि सामाजिक और प्रशासनिक उपायों की तत्काल आवश्यकता को भी रेखांकित करता है।