हिमाचल

मंडी: जोगिंद्रनगर की 2 माह की बच्ची मांगें इंसाफ़, पिता के हत्यारों को दिलाओ सज़ा

कांगड़ा और मंडी की सीमा पर है हिमाचल प्रदेश का जोगिंदरनगर इलाक़ा। उपचुनाव के शोर के बीच यहां दो माह की बच्ची के रोने चिखने की आवाज़ किसी को सुनाई नहीं दी। लेकिन अब जब उपचुनाव का शोर थमा तो ख़बर सामने आई कि 2 माह की ये बच्ची अपने पिता के लिए इंसाफ़ मांग रही है। समाज से सवाल कर रही है कि आख़िर क्यों उसके सिर से पिता का साया उठ गया और कब उसके पिता के हत्यारों को सज़ा मिलेगी।

आरोप है कि जोगिंद्रनगर की द्रहल पंचायत के दरकोटी, कूडणू त्रेम्बलू गांव में एक शादी समारोह के दौरान बहसबाज़ी हुई थी। इसके बाद आरोपियों ने इस बच्ची के पिता दिनेश को मार डाला और घर का इकलौता चिराग बुझ गया। अब इस हत्याकांड में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। इन आरोपियों में जोगिंदरनगर की द्रहाल पंचायत के दरकोटी गांव के रमन ठाकुर उर्फ़ लब्बू,पंकज ठाकुर उर्फ़ अब्बू, दरकोटी के विनोद कुमार और कुडनू गांव के गोपाल चंद सकलानी उर्फ़ गोपी शामिल हैं। फ़िलहाल इन सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और 4 दिन की पुलिस रिमांड भी चल रहा है।

दिनेश की हत्या से पूरा इलाक़े के लोग ग़मगीन होने के साथ ही ग़ुस्से में भी हैं। दिनेश उर्फ़ पंकू का परिवार इंसाफ़ मांग रहा है। दिनेश के परिवारजनों की मांग है कि जितने भी लोग इस हत्याकांड में शामिल थे, उन सभी उपद्रवियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। हालांकि अब परिवार के सामने मुश्किल ये भी है कि इस हत्याकांड के गवाह यानी दिनेश के कुछ दोस्त अब सामने नहीं आ रहे हैं। वो गवाही देने में संकोच कर रहे हैं।

ऐसे में सवाल यही है कि क्या दिनेश को पूरा इंसाफ़ मिल पाएगा। किसी के घर के बेटे को मार कर नाले में फेंक दिया जाए, तो उस परिवार को कैसे चैन से नींद आएगी। लिहाजा परिवार गवाहों से सामने आने की गुहार लगा रहा है, ताकि दिनेश के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिले। दिनेश की मौत के बाद से उनके पिता का बुरा हाल है। उनका कहना है कि उनकी सारी उम्मीदें और सपने चकनाचूर हो गए हैं। अब परिवार का गुज़ारा कैसे चलेगा। दिनेश की हाल ही में शादी हुई थी और उनकी दो महीने की बेटी है। अभी जिस मासूम बच्ची ने दो महीने पहले ही दुनिया में क़दम रखा, उसके सिर से पिता का साया उठ चुका है। उसे पता भी नहीं कि अब उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं, अब आगे उसका क्या होगा?

वहीं, इस घटना पर गौर करें तो यह कहना ग़लत नहीं होगा कि आज कल शरारती तत्वों और गुंडों को कानून और पुलिस का कोई डर नहीं। बेलगाम दिन दिहाड़े लोगों के साथ मारपीट और ऐसी कई घटनाएं देखने को मिल रही हैं। इन घटनाओं का आख़िर में ये हल निकलता है कि जिनके परिवार को जानी नुकसान होता है वे बहुत कुछ खो बैठते हैं और आरोपी कोर्ट के चक्कर में कुछ वक़्त बाद कोई हथकंडा अपनाकर बच निकलते हैं।

Samachar First

Recent Posts

हिमाचल हाईकोर्ट में CPS मामले में आज भी पूरी नहीं हो पाई बहस, अब कल फिर होगी सुनवाई

हिमाचल हाईकोर्ट में आज दूसरे दिन लगातार दो बजे से तीन घंटे तक मुख्य संसदीय…

11 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से दो नामांकन दाखिल

धर्मशाला, 09 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि नामांकन के तीसरे…

11 hours ago

जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे बिके हुए विधायक : मुख्यमंत्री

धर्मशाला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बिके हुए विधायक…

11 hours ago

रेडक्रॉस दिवस पर लगाया गया रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर

धर्मशाला, 9 मई: जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा गत दिवस विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर…

11 hours ago

राज्यपाल ने तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारम्भ किया

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारतीय संस्कृति को वर्तमान परिस्थिति…

11 hours ago

लोकसभा चुनाव एवं विस उपचुनाव बेईमानी और ईमानदारी के बीच एक जंगः सीएम

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य…

12 hours ago