Follow Us:

स्मृतियों का ‘एहसास’: प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की जयंती पर हरोली में विशेष कार्यक्रम, RS बाली ने भी अर्पित किए श्रद्धासुमन

|

 

Haroli:  डिप्‍टी CM मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी, स्वर्गीय डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री की जयंती के अवसर पर आज हरोली में भावपूर्ण ‘एहसास’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेशवासियों ने भावुकता के साथ नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित की, जिससे सभी ने उनकी स्मृति को श्रद्धांजलि दी। प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री एक प्रख्यात शिक्षाविद और समाजसेविका थीं, जिनका योगदान आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।

कैबिनेट मंत्री रैंक RS बाली ने भी इस अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए, जिससे उनकी समाज सेवा और शिक्षाओं को याद किया गया। वहीं, डिप्‍टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री  का दुख सांझा किया।

कार्यक्रम में लखविंद्र वड़ाली ने यादगार प्रस्तुति दी, जो उपस्थित सभी लोगों को भावनात्मक रूप से छू गई। उन्होंने डॉ. सिम्मी के प्रति अपने श्रद्धांजलि स्वरूप कुछ विशेष गाने प्रस्तुत किए।

 

 

प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की जयंती पर ‘एहसास’ का आयोजन”

 

डिप्‍टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने अपने फेसबुक वाल पर पत्नी की याद में एक भावुक कविता साझा की, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाओं को इस तरह व्यक्त किया:

“रुख़्सत हुआ तो आँख मिला कर नहीं गया,
वो क्यूँ गया है ये भी बता कर नहीं गया।
वो यूँ गया कि बाद-ए-सबा याद आ गई,
एहसास तक भी हम को दिला कर नहीं गया।
यूँ लग रहा है जैसे अभी लौट आएगा,
जाते हुए चराग़ बुझा कर नहीं गया।”

 

 

इस कार्यक्रम में उनकी बेटी, आस्‍था अग्निहोत्री भी मौजूद रहीं, जिनकी आंखों में अपने माता-पिता के प्रति भावनाएं झलक रही थीं।

 

 

‘एहसास’ कार्यक्रम ने डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री की यादों को जीवित रखने के साथ-साथ उनके सामाजिक और शैक्षणिक योगदान को भी एक नई पहचान दी। यह दिन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बना, जिससे सभी ने उनकी स्मृतियों को सम्मान दिया।