➤ लोसार–कुंजुम मार्ग पर नाले में फ्लैश फ्लड से यातायात बंद
➤ 2 से 4 वाहन घटनास्थल पर फंसे, बहाली कार्य जारी
➤ प्रशासन ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी
पराक्रम चंद, शिमला
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र लाहौल–स्पीति में स्थित लोसार–कुंजुम सड़क मार्ग पर मंगलवार को एक गंभीर प्राकृतिक आपदा सामने आई जब लोसार से लगभग 2 किलोमीटर दूर एक नाले में अचानक फ्लैश फ्लड आ गया। इस कारण से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया और कम से कम 2 से 4 वाहन घटनास्थल पर फंस गए हैं।
प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार, क्षेत्र में भारी वर्षा और जलस्तर बढ़ने के कारण नाले में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे सड़क पर मलबा और पानी बहकर आ गया। यह मार्ग पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए बेहद अहम है, विशेषकर स्पीति घाटी को मनाली और लाहौल से जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है।
स्थानीय प्रशासन और बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) द्वारा बहाली कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है, लेकिन जब तक मार्ग पूरी तरह से सुरक्षित और साफ घोषित नहीं किया जाता, तब तक इस रूट पर यात्रा न करने की सख्त सलाह दी गई है।
प्रशासन ने यात्रियों और पर्यटकों को निर्देश दिया है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और यात्रा पर निकलने से पहले क्षेत्रीय मौसम और मार्ग स्थिति की जानकारी अवश्य लें। सुरक्षा कारणों से मार्ग पर आवाजाही को पूर्ण रूप से रोका गया है, और फंसे यात्रियों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।