-
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के UIT कैंपस में “Career Launch Pad Job Fair 2025” का आयोजन
-
60 छात्रों ने लिया हिस्सा, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के 12 विद्यार्थी भी हुए शामिल
-
प्रतिष्ठित कंपनियों ने छात्रों का स्क्रीनिंग टेस्ट व इंटरव्यू लेकर मार्गदर्शन किया
शिमला, 15 मई 2025 — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) के University Institute of Technology (UIT), समर हिल, शिमला में HPU Campus Connect 2025: Career Launch Pad Job Fair का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य UIT के अंतिम वर्ष के बीटेक छात्रों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उन्हें उद्योग जगत से जोड़ना था।
यह जॉब फेयर Placement and Career Guidance Cell, HPU द्वारा UIT के सहयोग से आयोजित किया गया। आयोजन का समन्वयन श्री प्रदीप कुमार सुमन (प्रशिक्षण व प्लेसमेंट अधिकारी, HPU), डॉ. निकिता गुप्ता (TPO, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, UIT) और ई. संदीप कुमार (सहायक TPO, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, UIT) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुल 60 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 12 छात्र HPU के माइक्रोबायोलॉजी विभाग से थे।
फेयर में Crompton, Glacial Adventures, Higgs Healthcare, Emmforce, Modern Automative, Him Technoforge, Emmbros Autocomp, SIS Group Enterprises, Nik Bakers, Johnson & Johnson, Excel Marketing जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। कंपनियों के प्रतिनिधि — नरेश, कपिल, नितिन और शेर सिंह — ने छात्रों के स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू लेकर उनकी क्षमताओं का मूल्यांकन किया और उन्हें करियर मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम में UIT के निदेशक प्रो. एजे सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्लेसमेंट टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों को उद्योग जगत की वास्तविकताओं से परिचित कराने और रोजगार के अवसरों तक पहुंच बनाने में मददगार होते हैं। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे इन अवसरों का भरपूर लाभ उठाएं।
यह आयोजन न केवल शैक्षणिक और औद्योगिक संवाद को बढ़ावा देने वाला सिद्ध हुआ, बल्कि छात्रों के लिए करियर निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम भी साबित हुआ।