<p>शिमला के कुमारसैन में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ने कहा कि कुमारसैन में आईटीआई भवन बनने में 20 साल लग गए जबकि इसे काफी पहले बनाया जा सकता था। सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि कुमारसैन आईटीआई में अगले सत्र से पलंबर और ऑटोमोबाइल का कोर्स भी शुरू होगा।</p>
<p>सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि बड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नाम कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले सतीश कुमार के नाम पर रखा जाएगा। सीएम ने कहा कि कुमारसैन में सब जज कोर्ट खोलने की मांग पर विचार किया जाएगा। सीएम ने कहा कुमारसैन में चल रहे प्राथमिक स्कूल को दूसरी जगह शिफ्ट कर वहां पर पार्किंग और बस स्टैंड की मांग को वो पूरा करने की कोशिश करेंगे। सीएम ने कुमारसेन में सब्जी मंडी खोलने की घोषणा भी की। इसके साथ ही सीएम ने सड़कों की हालत सुधारने के लिए लाखों रूपये देने की घोषना की।</p>
<p>काला से सेरकाट सड़क मार्ग के लिए सीएम ने दस लाख रूपये देने की घोषना की। बरकार से बड़ू के लिए सीएम ने सात लाख रूपये, कोटगढ़ में सरठी से भलाणा सड़क के लिए अतिरिक्त रूप से पांच लाख, धकोल सड़क के लिए भी पांच लाख रूपये, चंगोला लिंक रोड के लिए तीन लाख रूपये देने की घोषणा की। जंजैहली पंचायत में आने वाली चैल मोड़- खरगोटी सड़क के लिए पांच लाख रूपये देने की घोषणा की।</p>
<p>सीएम ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत प्रदेश के हर घर में गैस चूल्हा होगा। पूरे देश में हिमाचल ऐसा राज्य होगा जहां हर घर में गैस चूल्हा होगा। सीएम ने कहा कि जिस घर में गैस चूल्हा न हो इसकी खबर उन्हे दी जाए। सीएम ने जनमंच कार्यक्रम की भी तारीफ करते हुए कहा कि सरकार अब तक प्रदेश में पांच जनमंच कार्यक्रम कर चुकी है। इस दौरान 15 हजार से अधिक लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा चुका है।</p>
<p>सीएम ने कहा कि 2509 लोगों को लाहौल स्पीति से टनल के रास्ते मनाली पहुंचाया गया। चंबा से एक हजार बच्चों को बचाने के लिए दो हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया। बड़ा भंगाल में भेड़ बकरियों के साथ फंसे लोगों को निकालने के लिए दो हेलिकॉप्टर भेजे गए थे।</p>
<p> </p>
Tribal Areas Development: राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज धर्मशाला के सर्किट…
HPRCA Final Results 2024: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने बुधवार को चार अलग-अलग…
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…