Sujanpur Holi Fair International Status: हमीरपुर जिले के सुजानपुर में आयोजित राष्ट्र स्तरीय होली मेले का मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं और कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने सुजानपुर होली मेले को अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा देने की घोषणा की, जिससे यह मेला अब और अधिक भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि सुजानपुर में आईपीएच विभाग का एक नया डिवीजन खोला जाएगा जिससे स्थानीय लोगों को जल आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं का समाधान मिलेगा। वहीं, सुजानपुर अस्पताल में डायलिसिस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे किडनी मरीजों को फायदा होगा।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सुजानपुर सैनिक स्कूल के छात्रों की डाइट मनी ₹10 से बढ़ाकर ₹50 करने की घोषणा की। साथ ही, सैनिक स्कूल के पास सिंथेटिक ट्रैक बनाया जाएगा जिससे छात्रों को खेलों में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
होली मेले की सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध गायक शबाब साबरी ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्थानीय पहाड़ी गायकों ने भी अपने गीतों से कार्यक्रम को और मनोरंजक बनाया।
इस कार्यक्रम में विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, कांगड़ा सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने राजनीतिक विरोधियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार गिराने की साजिशें नाकाम हो गई हैं और जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से सुजानपुर के विधायक का चुनाव किया है।