➤ मुख्यमंत्री सुक्खू ने वित्त मंत्री सीतारमण से ऋण सीमा बढ़ाने की मांग की
➤ भारी बारिश से हुए नुकसान को लेकर केंद्र से सहायता की अपील
➤ वित्त मंत्रालय में लंबित मामलों पर भी की विस्तृत चर्चा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की खराब वित्तीय स्थिति और भारी वर्षा से हुई तबाही को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने राज्य की ऋण सीमा बढ़ाने का अनुरोध करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश इस समय आर्थिक दबाव का सामना कर रहा है और इसके लिए केंद्र सरकार की सहायता अत्यंत आवश्यक है।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने वित्त मंत्री को अवगत कराया कि हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी तबाही मचाई है। इससे सड़क, बिजली, जल आपूर्ति और कृषि क्षेत्र में व्यापक नुकसान हुआ है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था पर सीधा असर पड़ा है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार आपदा राहत के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करे ताकि पुनर्निर्माण कार्यों को गति मिल सके।
मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान वित्त मंत्रालय में लंबित प्रदेश के विभिन्न मामलों पर भी चर्चा की। उन्होंने इन मामलों को शीघ्र निपटाने का अनुरोध करते हुए कहा कि इससे राज्य सरकार को नीति निर्धारण और विकास कार्यों में सुगमता मिलेगी। बैठक में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह भी उपस्थित रहे।
सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि केंद्र की मदद मिलने पर हिमाचल की वित्तीय स्थिति में संतुलन लाया जा सकता है, जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं को सुचारु रूप से लागू किया जा सकेगा।



