Follow Us:

पराला में बनेगी 26 करोड़ की वाइनरी, मुख्यमंत्री सुक्खू का बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री ने ठियोग में बस अड्डे और सब्जी मंडी का लोकार्पण किया
एचआरटीसी सब डिपो, वर्कशॉप और पराला में 26 करोड़ की वाइनरी की घोषणा
सरकार ने ठियोग के बहु-विकासीय योजनाओं के लिए धन की बहाली का आश्वासन दिया

पराक्रम चंद, शिमला


 मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ठियोग में एक बड़े जन कार्यक्रम के दौरान विकास कार्यों की झड़ी लगाते हुए बस अड्डा, फल-सब्जी मंडी, एचआरटीसी सब डिपो, और वर्कशॉप जैसी परियोजनाओं का उद्घाटन व घोषणा की। 14.84 करोड़ रुपये से बने नए बस अड्डे और 23 करोड़ की लागत से बने एपीएमसी शिलारू मंडी परिसर के लोकार्पण के साथ उन्होंने पराला में 26 करोड़ की वाइनरी स्थापित करने का ऐलान भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ठियोग बस अड्डा लंबे समय से लंबित मांग रही है, जिसे अब पूर्ण कर आम लोगों को राहत दी गई है। उन्होंने कहा कि इस बस अड्डे से न केवल स्थानीय यात्रियों को बल्कि एचआरटीसी स्टाफ को भी सभी मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। वहीं, शिलारू में बनी सब्जी मंडी किसानों को उचित मूल्य दिलाने में सहायक होगी और सीधे विपणन व्यवस्था को बल देगी।

उन्होंने पुराने बस अड्डे की जगह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कुरपन पेयजल योजना, मिनी सचिवालय, अस्पताल सुविधाएं, और मेडिकल टेक्नोलॉजी पर भी विशेष बल देते हुए आने वाले समय में 1350 करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही। इसके अलावा, उन्होंने शिपकी-ला के जरिये मानसरोवर यात्रा शुरू करवाने की योजना का भी खुलासा किया।

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, और विधायक कुलदीप राठौर ने भी सभा को संबोधित करते हुए ठियोग को कांग्रेस नेतृत्व में मिले विकास को रेखांकित किया। चंद्र कुमार ने केंद्र पर भेदभाव का आरोप लगाया जबकि राठौर ने कहा कि यूनिवर्सल कार्टन, तुर्की से सेब आयात पर प्रतिबंध, और जल जीवन मिशन जैसे मुद्दों को मुख्यमंत्री ने पहले ही केंद्र के समक्ष उठाया है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार भले ही वित्तीय चुनौतियों से जूझ रही हो, लेकिन समान विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाते हुए किसानों और बागवानों को लाभ मिल सके।