Follow Us:

कोरोना संक्रमण फिर बढ़ा, एक हफ्ते में 787 नए केस, 10 मौतें

|

  • देश में 1045 एक्टिव केस, सबसे ज़्यादा 430 केरल, 210 महाराष्ट्र, 104 दिल्ली, और 83 गुजरात में

  • एक हफ्ते में 787 नए केस, और 10 मौतें दर्ज, जिनमें 5 अकेले महाराष्ट्र में

  • ICMR ने कोरोना के 4 नए वैरिएंट की पहचान की – LF.7, XFG, JN.1, और NB.1.8.1।


COVID-19 India: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 1045 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में सबसे अधिक 430 केस केरल से सामने आए हैं, जबकि महाराष्ट्र में 210, दिल्ली में 104, और गुजरात में 83 एक्टिव मरीज हैं। कर्नाटक में भी 80 केस हैं, जिनमें से 73 केवल बेंगलुरु में हैं।

संक्रमण से अब तक 10 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से 5 महाराष्ट्र, और बाकी राजस्थान, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक से हैं। इनमें से 8 मौतें पिछले एक हफ्ते में दर्ज हुई हैं, जिससे संक्रमण की गंभीरता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। ठाणे, महाराष्ट्र में एक महिला की सोमवार को मौत की पुष्टि भी की गई।

इस हफ्ते 787 नए कोरोना केस सामने आए हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि संक्रमण की यह लहर पहले जितनी गंभीर नहीं है, परंतु बुज़ुर्गों, गर्भवती महिलाओं और को-मॉर्बिडिटी वाले मरीजों को सावधानी बरतनी चाहिए।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल ने बताया कि भारत में फिलहाल 4 वैरिएंट सक्रिय हैं – LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1। इनमें से कुछ वैरिएंट्स की ट्रांसमिसिबिलिटी ज़्यादा है, लेकिन अभी तक गंभीर लक्षण कम देखे जा रहे हैं।

विशेषज्ञों ने लोगों को मास्क पहनने, भीड़ से बचने, हाथ धोने और किसी भी लक्षण पर जांच करवाने की सलाह दी है। इसके साथ ही, सरकार ने राज्यों को भी हॉस्पिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।