➤ धर्मशाला में भारी बारिश का पूर्वानुमान और ऑरेंज अलर्ट जारी
➤ नदी-नालों से दूर रहने और अनावश्यक यात्रा न करने की अपील
➤ ब्यास नदी का जलस्तर मॉनिटर, आपदा प्रबंधन टीमें तैनात
शिवांंशु शुक्ला, धर्मशाला
धर्मशाला में लगातार हो रही बारिश के बीच जिला प्रशासन ने अगले 24 घंटों के लिए सतर्कता बरतने की चेतावनी जारी की है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि मौसम विभाग ने जिले में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की आशंका जताई है और 30 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उन्होंने सभी नागरिकों और पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने, अनावश्यक यात्रा न करने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। उपायुक्त ने कहा कि भारी बारिश के चलते ब्यास नदी का जलस्तर लगातार मॉनिटर किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत बीबीएमबी को जलस्तर की रिपोर्ट प्रातः 6 बजे और सांय 4 बजे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भेजनी होगी।
यदि जलस्तर 1350 फीट तक पहुंचता है तो तत्काल पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इसके पहले निचले क्षेत्रों में बसे लोगों को अलर्ट करना अनिवार्य होगा। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि गत वर्ष की स्थिति दोहराई न जाए, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। सभी अधिकारी व कर्मचारी मशीनरी के साथ फील्ड में मौजूद हैं। जहां-जहां सड़कों पर भूस्खलन या अवरोध उत्पन्न हो रहे हैं वहां जेसीबी व अन्य मशीनरी तैनात की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि आपात स्थिति में नागरिक तुरंत जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय समेत सभी उपमंडलों में आपदा प्रबंधन केंद्र 24 घंटे खुले रहेंगे।



