धर्मशाला : धर्मशाला में डीसी कार्यालय में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कांगड़ा जिला स्तरीय समन्वय समिती की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एडीसी एवम एडीएम शिल्पी बेकटा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की। इस बैठक के दौरान एडीसी एवम एडीएम शिल्पी बेकटा ने तंबाकू मुक्त समाज के लिए आमजनमानस में जागरूकता बढ़ाने के लिए गतिविधियों को सुनिश्चित बनाने के दिशानीर्देश दिये वही सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू पदार्थों के प्रयोग शिक्षण संस्थानों के आसपास बिक्री रोकने के लिए सभी विभागों द्वारा मिलकर अभियान चलाने पर जोर दिया।
इस बैठक के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुराधा ने जिला में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों से जुड़ी विस्तार से चर्चा की ।
डॉ अनुराधा ने तंबाकू के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नुकसान दायक प्रभावों व इससे आने वाले रोगों से जुड़ी विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कोटपा 2003 के प्रावधानों के बारे में विस्तार से चर्चा की। सार्वजनिक स्थलों पर तम्बाकू से जुड़े प्रॉडक्टस का प्रयोग करने पर कोटपा एक्ट-2003 के अंतर्गत जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थानों और ग्राम पंचायतों को प्रमाणित करने के मानदंडों के बारे में सभी को जानकारी दी। जानकारी देते हुए बताया कि तंबाकू मुक्त अभियान के लिए सभी में जागरूकता बढाने के लिए रैलियाँ, पोस्टर मेकिंग व जागरूकता गतिविधियां की जाती है । तम्बाकू से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए 104 तथा 18008914416 ,1800112356 नम्बर पर ली जा सकती है ।
इस दौरान डॉ अनुराधा ने बताया कि जिला भर में ग्राम पंचायतों व शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा स्कूलों के नजदीक तंबाकू सामग्री की बिक्री पर प्रतिबंध है अगर ऐसा मामला ध्यान में आता है तो उनके विरुद्ध कोटपा एक्ट-2003 के अंतर्गत कार्यवाही की जाती है ।
एडीसी एवम एडीएम शिल्पी बेक्टा जी ने विभिन्न विभागों को तम्बाकू मुक्त कार्यालय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. । उन्होंने कहा कि जिला और ब्लॉक उड़नदस्तों flying squads को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित दौरे और चालान सुनिश्चित करने चाहिए । उन्होंने कहा कि सीओटीपीए 2003 के कार्यान्वयन में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है । उन्होंने कहा कि युवाओं के बीच तंबाकू के उपयोग में कमी सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए।
इस बैठक में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, कांगड़ा, धर्मशाला, उप निदेशक उच्च शिक्षा, कांगड़ा, धर्मशाला, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, कांगड़ा, धर्मशाला ,, कांगड़ा, धर्मशाला, प्रिंसिपल डाइट. धर्मशाला , प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला ,जिला जनसंपर्क अधिकारी, कांगड़ा, धर्मशाला, पीएसएम विभाग के प्रतिनिधि आरपीजीएमसी टांडा , जिला कार्यक्रम अधिकारी (एनटीसीपी), क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट जोनल अस्पताल, धर्मशाला , संदीप परमार, कार्यकारी निदेशक गुंजन जिला कांगड़ा से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।