Follow Us:

डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने संभाला हिमाचल प्रदेश मुख्य सचिव का पदभार

पी. चंद, शिमला |

प्रधान सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने सोमवार को प्रदेश मुख्य सचिव का पदभार सभांला।  श्रीकांत बाल्दी को बीके अग्रवाल के स्थान पर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। बीके अग्रवाल ने बाल्दी को अपना कार्यभार सौंपा। अग्रवाल को लोकपाल सचिव बनाकर दिल्ली भेजा गया है।

आज दोनों ने दी एक दूसरे को बधाई दी और नए कार्यभार की शुभकामनाएं दीं। बीके अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने उनके ऊपर अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उसको अंजाम तक पहुंचाना प्राथमिकता रहेगी। अग्रवाल ने बताया कि उन्हें हिमाचल से बहुत स्नेह मिला जो हमेशा यादगार रहेगा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव का कार्यभार संभालने के बाद श्रीकांत बाल्दी ने नए मिले दायित्व के लिए सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि जो सरकार की प्राथमिकताएं हैं, वहीं उनकी भी हैं। सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाना ही, उनका काम होगा। प्रदेश की नाज़ुक आर्थिक स्थिति के सवाल पर बाल्दी ने कहा कि भारत सरकार से अधिक से अधिक धन लाने की कोशिश करेंगे। कम संसाधनों में बेहतर करने का प्रयास रहेगा। साथ ही बेहतर प्रबंधन के साथ विकास को आगे बढ़ाया जाएगा।