Follow Us:

तीन साल बाद शुरू हुई ड्राइंग अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया

|

तीन साल बाद ड्राइंग अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आई तेजी
हमीरपुर में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में दस्तावेजों की गहन जांच
प्रदेशभर में 314 पदों को भरने के लिए सभी जिलों में दस्तावेज सत्यापन जारी


हमीरपुर,समित:  हिमाचल प्रदेश में ड्राइंग अध्यापक पदों की प्रतीक्षित नियुक्तियों को लेकर शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया को तेज़ कर दिया है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा तीन वर्षों के लंबे इंतजार के बाद ड्राइंग अध्यापक पदों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। अब इन परिणामों के आधार पर शिक्षा विभाग ने 314 पदों को भरने की दिशा में दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

हमीरपुर में स्थित प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में मंगलवार को 24 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया आयोजित की गई। सुबह से ही अभ्यर्थी कार्यालय पहुंचने लगे और दस्तावेजों की गहन जांच करवाई गई। विभाग द्वारा गठित विशेष कमेटी ने प्रत्येक उम्मीदवार के मूल प्रमाणपत्रों की जांच की, ताकि केवल पात्र अभ्यर्थियों के नाम ही शिक्षा निदेशालय शिमला को भेजे जाएं।

अभ्यर्थी पंकज कुमार ने बताया कि वे बीते कई वर्षों से इस नियुक्ति प्रक्रिया के लिए संघर्ष कर रहे थे। अब जब सरकार ने परिणाम घोषित कर दिया है, तो उम्मीद है कि जल्द नियुक्ति पत्र भी जारी किए जाएंगे। इसी तरह, अभ्यर्थी ममता वर्मा ने कहा कि तीन सालों से इस परिणाम का इंतजार था और अब जब दस्तावेजों की जांच हो रही है, तो उन्हें जल्द नौकरी मिलने की आशा है।

शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक हमीरपुर कमल किशोर ने बताया कि 24 पदों के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है और विभागीय जांच कमेटी द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया पूरी होते ही सभी योग्य अभ्यर्थियों की सूची स्कूल शिक्षा निदेशालय को भेजी जाएगी, ताकि नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा सके।

दस्तावेजों की जांच में मैट्रिक व 12वीं के प्रमाण पत्र, आर्ट एंड क्राफ्ट डिप्लोमा, फाइन आर्ट्स/विजुअल आर्ट्स में डिग्री, रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र और बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र जैसे अवश्यकीय दस्तावेजों की मूल प्रतियों को ध्यानपूर्वक चेक किया गया।