Follow Us:

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से वाहन चालक परेशान, सरकार से लगाई गुहार

जसबीर कुमार |

हिमाचल प्रदेश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों हो रही बढ़ोतरी से वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों का कहना है कि पेट्रोल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही जिस कारण उन्हें वाहन चलाने में दिक्कत पेश आ रही है। उन्होंने सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देने की गुहार लगाई है।

हमीरपुर जिला में पेट्रोल की कीमतें 100.56 पैसे तक पहुंच गई हैं जबकि डीजल की कीमत 91.2 रुपये तक पहुंच चुकी है। पेट्रो पदार्थों में वृद्धि होने से सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। हमीरपुर में पेट्रोल पंप के प्रबंधक इंद्र सिंह ने बताया कि पेट्रो पदार्थों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिस कारण उनके कारोबार में भी कमी आई । उन्होंने कहा पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से उतनी खपत नहीं हो पा रही है जितनी की पहले हुआ करती थी। उन्होंने भी सरकार से पेट्रो पदार्थों की कीमतों में कमी करने की गुहार लगाई है।