छात्र कर रहे थे नकल, अधीक्षक और उपाधीक्षक ड्यूटी से हटाए, जानें कहां का मामला

|

  • 12वीं कक्षा की परीक्षा में तीन विद्यार्थियों को नकल करते पकड़ा गया

  • प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नए निरीक्षकों की नियुक्ति की


Cheating Case in Board Exam: हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित एक सरकारी स्कूल में नकल के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। 12वीं कक्षा की गणित परीक्षा के दौरान तीन विद्यार्थियों को नकल करते पकड़ा गया, जिसके बाद प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कड़ी कार्रवाई करते हुए परीक्षा अधीक्षक और उपाधीक्षक को ड्यूटी से हटा दिया। इन अधिकारियों पर परीक्षा के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है।

बोर्ड द्वारा मेल के माध्यम से स्कूल प्रशासन को यह निर्देश दिए गए, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों अधिकारियों को परीक्षा केंद्र से हटाकर स्कूल में कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उनकी जगह दो अन्य अध्यापकों को परीक्षा निरीक्षण के लिए नियुक्त किया गया है।

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की टीम ने 15 मार्च को गणित की परीक्षा के दौरान तीन विद्यार्थियों को नकल सामग्री के साथ पकड़ा था। इस मामले में उनके खिलाफ नकल प्रकरण दर्ज किया गया है। शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के उपनिदेशक डॉ. एमआर चौहान ने बताया कि परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए इस तरह की सख्ती जारी रहेगी।