Follow Us:

घुमारवीं: ITI कॉलेज चौंक में मेरी माटी मेरा देश अभ्यान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

डेस्क |

ज्योति संस्कृति कला मंच घूमारवीं द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभ्यान व आजादी का अमृत महोत्सव के तहत संतोषी आईटीआई कॉलेज धाकड़ी चौंक में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के प्रति आवाहन किया.

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने भारत को विकसित देश बनाने तथा गुलामी की
मानसिकता को जड़ से फेंकने की शपथ भी ली।

दल प्रभारी अमरावती में बताया कि कार्यक्रम का आयोजन उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला द्वारा किया गया था जिसका उद्देश्य मिट्टी को नमन और वीरों को वंदन है। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करना तथा उन सभी महान सपूतों को स्मरण कर उनके प्रति कृतज्ञ भाव प्रकट करना है जिन्होंने इस देश की आजादी एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर परिषद घूमारवीं रीटा सहगल सम्मिलित हुई। उन्होंने इस कार्यक्रम की प्रशंसा भी की। कॉलेज के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा तथा अधिकारी व कर्मचारियों के अतिरिक्त संपूर्ण विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम से प्रेरणा प्राप्त की।