Follow Us:

सरकार ने प्रदेशवासियों की सुरक्षा के लिए लगाया है कोरोना कर्फ्यू, जनता करे सहयोग : राज्यपाल

पी. चंद |

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय कोरोना से निपटने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है। राज्यपाल ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा हे। हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से कोविड के मामलों में तेज़ी आई है। इसके परिणामस्वरूप, प्रदेश सरकार ने 7 मई से 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का उचित निर्णय लिया है। यह निर्णय प्रदेश वासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है ताकि कोरोना चेन को तोड़ा जा सके।

उन्होंने कहा कि पिछले साल भी जब कोरोना महामारी की पहली लहर आई थी तब भी लॉकडाउन लगाकर और दिशा-निर्देशों का पालन कर हमने महामारी को हराया था, जो आप सभी के सहयोग से संभव हो पाया था। दत्तात्रेय ने विश्वास जताया कि इस बार भी जन सहयोग से कोरोना की दूसरी लहर पर विजय प्राप्त की जाएगी। उन्होंने लोगों से सहयोग का आग्रह किया है तथा कहा कि वे एहतियात बरतें और नियमों का पालन करते रहें और घर पर रहकर अपने आप को सुरक्षित बनाएं।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वैक्सीन जरूर लगाएं क्योंकि वैक्सीन ही हमें महामारी से बचा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाया है और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।