CITRA पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से ही होगी फसल की खरीद, गेहूं का समर्थन मूल्य ₹60 किलो, हल्दी ₹90 किलो
देहरा, 17 मई। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए कृषि विभाग आत्मा परियोजना के तहत विकास खंड प्रागपुर और देहरा के किसानों से 19 मई को ढलियारा में गेहूं और हल्दी की खरीद की जाएगी। यह जानकारी ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर सुनील कुमार (प्रागपुर) और डिंपल ठाकुर (देहरा) ने साझा की।
फसल खरीद का यह कार्यक्रम ढलियारा स्थित सिविल सप्लाई कार्यालय में आयोजित होगा, जहां एसडीएम देहरा कुलवंत सिंह पोटन इस प्रक्रिया का सुबह 11 बजे विधिवत शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि यह योजना केवल उन किसानों के लिए मान्य होगी जो प्राकृतिक खेती से जुड़ चुके हैं और जिनका प्रमाणन CITRA पोर्टल पर पंजीकृत है।
ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजरों सुनील कुमार व डिंपल ठाकुर के अनुसार, गेहूं की खरीद 60 रुपये प्रति किलो के समर्थन मूल्य पर की जाएगी। इसके अतिरिक्त किसानों को 2 रुपये प्रति किलो का परिवहन किराया भी दिया जाएगा। यानी कुल 62 रुपये प्रति किलो की दर से किसानों को भुगतान किया जाएगा। वहीं, प्राकृतिक पद्धति से उगाई गई हल्दी की खरीद 90 रुपये प्रति किलो के समर्थन मूल्य पर की जाएगी। कृषि विभाग का यह प्रयास प्रदेश में प्राकृतिक खेती को एक स्थायी और लाभदायक विकल्प के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। इससे न केवल किसानों को वित्तीय मजबूती मिलेगी, बल्कि रासायनिक रहित खेती को भी बढ़ावा मिलेगा।