शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बीती रात हुई भारी ओलावृष्टि से बागवानों की सेब की फसल को ख़ासा नुक़सान हुआ है। ओलावृष्टि से सेब की टहनियों समेत एंटी हेल नेट तक टूट गयी है।
जुब्बल, कोटखाई, चौपाल, रोहडू, रामपुर, नारकंडा समेत कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि ने ख़ूब तबाही मचाई है और बागवानों को ख़ासा नुक़सान हुआ है।