Follow Us:

हिमाचल का बजट दूरदर्शी, विपक्ष की आलोचना बेबुनियाद: अनीता वर्मा

Himachal Budget 2025: पूर्व महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अनीता वर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को दूरदर्शी करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह बजट हिमाचल प्रदेश को आर्थिक मजबूती देने और युवाओं को स्टार्टअप की ओर प्रेरित करने के लिए बनाया गया है।

हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनीता वर्मा ने विपक्ष के बयानों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विपक्ष बिना किसी ठोस आधार के बजट की आलोचना कर रहा है। अनीता वर्मा के अनुसार, पिछली सरकारों ने ऐसा कोई बजट पेश नहीं किया जिससे हिमाचल को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को 9,000 करोड़ रुपये की राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। इस मुद्दे पर विपक्ष को सरकार की आलोचना करने के बजाय, केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण मांगना चाहिए। उन्होंने बताया कि नाबार्ड और पीएम ग्रामीण सड़क योजना जैसी परियोजनाओं के लिए हमेशा केंद्र सरकार से ही फंड मिलता रहा है, जिससे प्रदेश में विकास कार्य जारी हैं।