➤ 8 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की अहम बैठक
➤ 10 जनवरी से 25 फरवरी तक “मनरेगा बचाओ संग्राम” अभियान की बनेगी रणनीति
➤ केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ गांव-गांव जन-जागरण तेज करेगी कांग्रेस
शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन को धार देने के उद्देश्य से 8 जनवरी को नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी।
बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के दिशा-निर्देशों के अनुसार 10 जनवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले देशव्यापी “मनरेगा बचाओ संग्राम” अभियान की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के प्रावधानों को कमजोर करने के प्रयास गरीबों और ग्रामीण मजदूरों के हितों के खिलाफ हैं।
प्रदेश कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि इस मुद्दे पर भाजपा के खिलाफ सघन जन-जागरण अभियान शुरू किया जाएगा। अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर धरना-प्रदर्शन, नुक्कड़ सभाएं और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्र सरकार की नीतियों की कमियों को जनता के सामने उजागर करेंगे।
बैठक के दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को कार्यक्रमों की समय-सारिणी, जिम्मेदारियां और संगठनात्मक दिशा के बारे में विस्तृत मार्गदर्शन दिया जाएगा। कांग्रेस नेता गुलाब सिंह ने पुष्टि की है कि इस बैठक में आगामी संघर्ष की पूरी रणनीति तय की जाएगी, ताकि अभियान को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।



