New Year celebration in Himachal: हिमाचल प्रदेश में नए साल के जश्न की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हाल ही में हुई बर्फबारी के चलते शिमला, मनाली, कसौली, चायल और डलहौजी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लाखों सैलानियों के उमड़ने की उम्मीद है। इन स्थानों के अधिकांश होटल पहले से ही बुक हो चुके हैं। आज शाम हिमाचल पर्यटन विकास निगम और निजी होटलों द्वारा विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें न्यू ईयर पार्टी, डांस एंड डाइन और अन्य मनोरंजक प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। कई स्थानों पर न्यू ईयर क्वींंस भी चुनी जाएंगी।
शिमला आने वाली एचआरटीसी और पर्यटन निगम की सभी लग्जरी व सामान्य बसें पूरी तरह पैक होकर शिमला पहुंच रही हैं। साथ ही, हजारों की संख्या में टैक्सियां शिमला और मनाली जैसे स्थलों पर पर्यटकों को ला रही हैं। मनाली के मॉल रोड पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। धर्मशाला, मनाली और चायल पैलेस में न्यू ईयर क्वीन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जो जश्न का मुख्य आकर्षण होगी।
नए साल की शुरुआत को शुभ बनाने के लिए सैलानी प्रदेश के शक्तिपीठों में दर्शन करेंगे। श्री नयना देवी मंदिर के कपाट रात 2 बजे से खुल जाएंगे, जबकि चिंतपूर्णी मंदिर रात 12 बजे के बाद एक घंटे के लिए बंद रहेगा। बाबा बालक नाथ मंदिर, दियोटसिद्ध, दो दिन तक 24 घंटे खुला रहेगा। छोटे बच्चों (दूधमेह) के लिए रात में दूध की विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि हाल की बर्फबारी के कारण हिमाचल में नए साल के जश्न का क्रेज काफी बढ़ गया है। होटलों में जश्न मनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं, और जनवरी के पहले सप्ताह तक प्रदेश में पर्यटकों की रौनक बनी रहेगी।
अरुण ने प्रारंभिक शिक्षा डाहड से प्राप्त की और रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री…
हिमाचल में HMPV वायरस के मामलों को लेकर बढ़ी सतर्कता, सर्दी, खांसी, बुखार और कफ…
Paragliding crash Kullu: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित रायसन में मंगलवार शाम को…
आज का पंचांग: 8 दिसंबर 2024 तिथि और वार: मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी तिथि रविवार विक्रम…
मेष (Aries) भाग्य प्रतिशत: 85% राशिफल: आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहेगा। कार्यक्षेत्र में…
Mohit Singh HAS success: नगरोटा सूरियां की पंचायत बासा के मोहित सिंह ने हिमाचल प्रदेश…