Himachal Teacher Recruitment: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिक्षकों की नियुक्ति और पदोन्नति को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में रिक्त शिक्षकों के पद जल्द ही भरे जाएंगे। सरकार विशेष रूप से उन स्कूलों को प्राथमिकता देगी, जहां छात्रों का नामांकन अधिक है।
रोहित ठाकुर ने बताया कि 600 से अधिक प्रधानाचार्यों की पदोन्नति प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। साथ ही, 550 पीजीटी शिक्षकों की भर्ती भी अंतिम चरण में है। युक्तिकरण की प्रक्रिया पूरी होते ही नियुक्तियां शुरू की जाएंगी।
प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने प्रदेश में विभिन्न शिक्षकों के रिक्त पदों पर सवाल उठाए। कांग्रेस विधायक राकेश कालिया और संजय अवस्थी ने भी पीजीटी और प्रधानाचार्यों की पदोन्नति में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की। शिक्षा मंत्री ने जवाब में कहा कि पहले कर्मचारी आयोग का कार्य बाधित था, जिससे नियुक्तियों में देरी हुई, लेकिन अब इस प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में छात्र-अध्यापक अनुपात देश में सबसे बेहतर है। 2003-04 में 22 छात्रों पर एक अध्यापक था, जबकि अब यह अनुपात घटकर 11 छात्रों पर एक शिक्षक रह गया है।
नाचन के भाजपा विधायक विनोद कुमार ने शारीरिक शिक्षा, कला और शास्त्री अध्यापकों की रिक्तियों को भरने का मुद्दा उठाया। इस पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि कानूनी कारणों से कुछ मामलों में परिणाम रुके हुए हैं, लेकिन जल्द ही पोस्ट कोड 980 के तहत 54 कला अध्यापकों की भर्ती की जाएगी।