-
पटवारी और कानूनगो अब हफ्ते में 3 दिन सर्किल कार्यालय और 3 दिन फील्ड में रहेंगे
-
लोगों को राजस्व दस्तावेज (जमाबंदी, तत्तिमा आदि) समय पर मिल सकेंगे
-
कार्यालय के बाहर लगाना होगा सार्वजनिक सूचना नोटिस
Revenue Services: हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर आई है। सरकार ने निर्णय लिया है कि अब पटवारी और कानूनगो सप्ताह में तीन दिन अपने सर्किल कार्यालय में और तीन दिन फील्ड में कार्य करेंगे। इस फैसले से उन लोगों को सीधी राहत मिलेगी जो पटवारी या कानूनगो को खोजते हुए कार्यालय पहुंचते हैं, लेकिन वे फील्ड में होने के कारण नहीं मिलते।
नई व्यवस्था के तहत, सर्किल में पटवारी और कानूनगो लोगों को तात्कालिक तौर पर जरूरी जमाबंदी, तत्तिमा, इंटकैल रिपोर्ट व अन्य राजस्व रिकॉर्ड उपलब्ध कराएंगे। वहीं फील्ड में वे भूमि सीमांकन (डिमार्केशन) और अन्य राजस्व सर्वेक्षणों जैसे कार्यों को निपटाएंगे। यह व्यवस्था इसलिए लाई गई है ताकि जनता का समय व्यर्थ न हो और राजस्व कार्यों की पारदर्शिता बनी रहे।
सरकार ने निर्देश दिए हैं कि पटवारी व कानूनगो अपने तय किए गए कार्य दिवसों की जानकारी जनता को सार्वजनिक रूप से दें। इसके लिए कार्यालय के बाहर एक नोटिस बोर्ड पर यह शेड्यूल अनिवार्य रूप से लगाना होगा, जिससे लोग यह जान सकें कि किस दिन कौन-सा कार्य किया जाएगा।
अक्सर शिकायतें मिलती थीं कि लोग ततीमा या जमाबंदी के कागजों के लिए कार्यालय पहुंचते हैं, लेकिन पटवारी और कानूनगो फील्ड में होने के कारण वहां नहीं मिलते। घंटों इंतजार के बाद लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ता था, जिससे जनता का समय और संसाधन दोनों बर्बाद होते थे।
इस व्यवस्था से पटवारियों और कानूनगों को भी कार्य प्रबंधन में सहूलियत मिलेगी। जिन अधिकारियों के पास एक से अधिक सर्किलों का अतिरिक्त कार्यभार है, उन्हें भी अपने हिसाब से कार्य दिवस तय करने की छूट दी गई है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा के अनुसार, “राज्य के कुछ पटवार सर्किलों में यह व्यवस्था लागू हो चुकी है और शेष में जल्द लागू करने के निर्देश दे दिए गए हैं।”