हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा बद्दी में शुरू की गई ‘तीसरी आंख’ मुहिम को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस में रजत पुरस्कार मिला है। हिमाचल पुलिस ने औद्योगिक नगरी में बेहतर निगरानी और जांच के लिए बद्दी पुलिस जिले में सीसीटीवी कैमरों का जाव बिछा दिया है। पुलिस को ये पुरुस्कार प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग, गृह मंत्रालय की तरफ से नवाजा गया।
डिजीपी संजय कुंडू ने कहा कि ये एक बड़ी उपलब्धि है कि हम औद्योगिक इकाइयों की मदद से इस योजना को सफलता से लागू कर पाए। इस के चलते 5,000 औद्योगिक इकाइयों वाले इस क्षेत्र में कत्ल, लूटपाट जैसे जुर्म हल हो सके। उन्होंने एसपी रोहित मलपानी को इस योजना के सही तरीके के लागू करवाने पर बधाई भी दी। डीजीपी ने कहा कि अब इन योजनाओं प्रदेश के बाकी शहरों में भी लागू किया जाएगा।
आपको बता दे कि ‘तीसरी आंख’ योजना के अंतर्गत बद्दी पुलिस जिले में 2,038 सीसीटीवी केमरे लगाए गए थे। इन में से 1,845 पब्लिक प्राइवेट मॉडल के तहत 2.45 करोड़ रुपये की लागत से लगाए गए थे। योजना सुचारु रूप से चले इसके लिए 24X7 विंग का भी गठन किया गया। कैमरों को गूगल मैप के साथ जियो-टैग किया गया और वाहनों पर लगे कैमरों से निगरानी भी रखी गई।
इस योजना के चलते बद्दी में लूटपाट के मामलों में 2020 में 2018 के मुकाबले 37 प्रतिशत की कमी आई थी। और तो और 2018 में जंहा 21.84 मामलों में ही चोरी हुआ सम्मान वापस होता था 2020 में ये आंकड़ा बढ़ कर 77.10 पर पहुंच गया।
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…
Bhota Charitable Hospital protest: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद किए जाने के…
Pump Attendant Promotion : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे…