हिमाचल

RS बाली ने निकाली विशाल रैली, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों से गूंजयमान हुआ समूचा विधानसभा क्षेत्र

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. वहीं 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. इसी कड़ी में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी आरएस बाली ने नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. वहां पहुंचने पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनता ने आरएस बाली का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान आरएस बाली के समर्थकों ने एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया. जिसमें भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. इस रैली के दौरान आरएस बाली के प्रति युवाओं में जोश देखते ही बन रहा था. समूचा विधानसभा क्षेत्र इस दौरान आरएस बाली कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों से गूंजयमान हो गया था.

 

वहीं, भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी राज में प्रदेश व देश में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम सीमा पर रही है. युवा रोजगार के लिए ठोकरें खा रहे हैं. देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस राज को याद कर रही है कि जब उन दिनों में हर वर्ग खुशहाल हुआ करता था. लेकिन भाजपा ने अच्छे दिन आएंगे कहकर जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने का काम किया है.

आरएस बाली ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में नगरोटा का विकास रुक गया है. विकास और रोजगार के नाम पर इस क्षेत्र में कुछ नहीं हो पाया, उल्टा बेरोजगारों की कतार में इजाफा हो गया, जो सबसे ज्यादा चिंता का विषय है. आरएस बाली ने कहा कि लोगों को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए प्रत्येक बालिग महिला को हर महीने पंद्रह सौ रुपए दिए जाएंगे. साथ ही लोगों की आमदनी मे इजाफा करने के लिए स्वरोजगार और नौकरी के लाखों अवसर सृजित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि इलेक्शन के दौरान चंद लोग रोजगार, ओल्ड पेंशन और विकास की बात न करके केवल लोगों को गुमराह करने के लिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. इन्हें नगरोटा के आमजन के विकास से कोई सरोकार नहीं है.

उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार आएगी. वैसे ही कैबिनेट की पहली बैठक में कांग्रेस की पहली गारंटी OPS को बहाल कर दिया जाएगा और जैसे ही दिल्ली केंद्र में कांग्रेस सरकार बनेगी. पहले ही दिन अग्निवीर योजना को भंग कर दिया जाएगा. ताकि फौज में जाने वाला युवा वैसे ही जाए जैसे पहले जाया करते थे.

Vikas

Recent Posts

05 अक्टूबर 2024 का राशिफल: जानें, किसके लिए रहेगा आज का दिन शुभ

  मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज इच्छित कार्य पूर्ण…

4 hours ago

लापरवाह एनएचएआई काे ग्रामीणों ने दिखाया आइना, किराए पर ली मशीनरी से किया मरम्मत कार्य

  Padhar/Mandi: मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग की खस्ताहाल स्थिति पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा…

14 hours ago

प्रवासी मजदूर की गला घोट कर हत्या, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

  हमीरपुर: पुलिस थाना भोरंज की जाहू पुलिस चौकी के अंतर्गत 26 सितंबर की रात…

14 hours ago

बस से बाइक टकराने से हुई दुर्घटना में युवक की मौत

  विप्लव सकलानी मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सुंदरनगर के तरोट में शुक्रवार को एक…

14 hours ago

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी गुल्लक टीम ने सीएम से मिलने का समय मांगा, पॉकेट मनी का गुल्लक सौंपेंगे

  शिमला: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की…

14 hours ago

चुनावी थकान मिटाने कसौली पहुंचे उमर अब्दुल्ला

  कसौली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा…

14 hours ago