Follow Us:

शिमला: समाज सेवी ने बूट पोलिश कर माननीयों के लिए जुटाया पैसा

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में सदन में जब से माननीयों के टूअर भत्ते बढ़ाने के बिल पाए हुए तब से लगातार विरोध जारी है। एक के बाद एक सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग नेताओं और सरकार के मुखिया से सवाल कर रहे हैं। इसी बीच कुछ समाजिक कार्यकर्ता भी अपने स्तर पर विरोध का नया तरीका पेश कर रहे हैं औऱ माननीयों के लिए पैसा जमा कर रहे हैं।

अब समाजिक कार्यकर्ता कर्म चंद भाटिया ने डीसी ऑफिस के सामने जुत्ते पोलिश कर अपना विरोध दर्ज किया है। उनका कहना है कि हिमाचल में विधायकों की कंगाली दूर करने के लिए हम मजदूर जूता पोलिश कर पैसा इक्टठा करेंगे। माननीयों को यात्रा खर्च में किसी तरह की दिक्कत न आए इसके चलते हमें उनके लिए पैसा इक्टठा करना होगा।

ग़ौरतलब है कि मॉनसून सत्र के आख़िरी दिन सदन में माननीय के टूअर भत्तों के तीन बिल पास हुए थे। इसके बाद शिमला औऱ हमीरपुर के कुछ समाज सेवियों ने कटोरा लेकर माननीयों के लिए भीख का पैसा भी इक्टठा किया था। अब एक और समाज सेवी ने अनोखे तरीके से अपना विरोध कर दर्ज किया है।