ऊना के अम्ब के तहत हॉटस्पॉट पंचायत नकड़ोह में एक विवाहिता के खिलाफ कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अम्ब की हॉटस्पॉट पंचायत नकड़ोह की प्रधान कुंतल देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके गांव में एक अंजू नाम की विवाहित महिला कर्फ्यू के दौरान अपने मायके पंजाब होशियारपुर से आई है।
यह अब बिना किसी को सूचित किये नक़ड़ोह में रह रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला धारा 188, 269, 270, 271 भादस के तहत केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी मनोज जंबाल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। कर्फ्यू में किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं है। जो जहां है उसे वहीं रहना चाहिए।