Follow Us:

प्रदेश में 21 से 23 फरवरी को ख़राब रहेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी

पी. चंद |

प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी से एक बार फ़िर छुटकारा मिल सकता है। आगामी 21 से 25 फरवरी तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 21 फरवरी को ऊपरी इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। निचले इलाकों में बादल छाए रहेंगे। 22 फरवरी को मध्यम वर्गीय औऱ ऊपरी इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 23 फरवरी के दिन सभी इलाकों के लिए संभावना जताई गई है। इसके अलावा 24 और 25 को भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

विभाग की ओर से 21-22 तारिख के लिए मध्यम वर्गीय इलाकों औऱ 23 तारिख को सभी इलाकों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान बारिश और बर्फबारी होगी। कई जगहों गरज बौछार औऱ ओलावृष्टि हो सकती है। 24 और 25 तारिख को कई जगहों पर सामान्य बारिश हो सकती है लेकिन किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं हुआ है।