Follow Us:

ऐतिहासिक सीपुर मेले का शिमला में विधिवत शुभारंभ

|

  • शिमला ग्रामीण के उपमंडलाधिकारी मंजीत शर्मा ने दो दिवसीय ऐतिहासिक सीपुर मेले का किया शुभारंभ

  • खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभागीय प्रदर्शनियों ने लोगों को आकर्षित किया

  • देव संस्कृति की विरासत को सहेजने का संदेश, लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील


Seepur fair inauguration: शिमला ग्रामीण उपमंडल के सीपुर क्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय ऐतिहासिक जिला स्तरीय सीपुर मेले का शुभारंभ उपमंडलाधिकारी (ना.) मंजीत शर्मा ने विधिवत रूप से किया। उन्होंने स्थानीय लोगों और आयोजन समिति को मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति और परंपरा की अमूल्य धरोहर हैं, जिन्हें सहेजना और बढ़ावा देना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि सीपुर मेला प्राचीनकाल से चला आ रहा आयोजन है, जो देव संस्कृति और स्थानीय आस्था का प्रतीक है। इस मेले में न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को स्थान मिला है, बल्कि यह जनहितकारी योजनाओं की जानकारी और विभागीय संपर्क का भी सशक्त माध्यम बन गया है।

मेले में विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए, जिनका उपमंडलाधिकारी ने अवलोकन किया और लोगों से इनका लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे मेलों के माध्यम से लोग विभिन्न विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों और सहायता विकल्पों से सीधे जुड़ सकते हैं।

मेले में कबड्डी, वॉलीबॉल, महिला रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिन्होंने युवाओं और ग्रामीण खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया। साथ ही, स्कूलों के छात्रों और स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर वातावरण को जीवंत बना दिया।

इस अवसर पर मेला समिति संयोजक बालक राम वर्मा, खंड विकास अधिकारी अंकित कोटिया, नायब तहसीलदार, बीडीसी चेयरमैन चंद्र कांता वर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान गायत्री ठाकुर, पार्षद विशाखा मोदी, ढली प्रधान रमा वर्मा, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।