-
अमृतसर बस स्टैंड पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में तोड़फोड़
-
बसों पर आपत्तिजनक शब्द लिखे, ड्राइवर-कंडक्टरों की सुरक्षा पर सवाल
-
हिमाचल सरकार से संज्ञान लेने और पंजाब सेवा बंद करने की मांग
HRTC Bus Vandalism: पंजाब के अमृतसर बस स्टैंड पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों पर हमला कर कई बसों के शीशे तोड़ दिए गए और उन पर आपत्तिजनक शब्द लिखे गए। इस घटना के बाद हिमाचल प्रदेश के परिवहन कर्मियों में भारी आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल की बसों को कोई सुरक्षा नहीं दी गई, जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हिमाचल परिवहन सेवा की सुरक्षा सुनिश्चित करने का वादा किया था। लेकिन इस घटना से स्पष्ट हो गया कि वह वादा सिर्फ खोखला था।
इस हमले के बाद हिमाचल के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मांग उठ रही है कि वे इस मामले का संज्ञान लें और पंजाब में बस सेवा बंद करने पर विचार करें। परिवहन कर्मियों ने यह सवाल उठाया है कि जो ड्राइवर और कंडक्टर दिन-रात जनता की सेवा में लगे रहते हैं, उनकी सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा?
HRTC बसों पर हमले की यह घटना बेहद गंभीर है और इसे लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार जल्द ही कोई ठोस कदम उठा सकती है।