Follow Us:

कोटखाई मामला: मुख्यमंत्री के IT सलाहकार पर CBI का शिकंजा, किया तलब

समाचार फर्स्ट |

कोटखाई मामले में सीबीआई की जांच में नया मोड़ आया है। बताया जा रहा है कि अब सीबीआई मुख्यमंत्री वीरभद्र के आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल पर शिकंजा कस सकती है। बताया जा रहा है कि इसी के चलते सीबीआई ने सोमवार यानी आज बुटेल को शिमला बुलाया है। हालांकि, बुटेल का कहना है कि सीबीआई ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया है पूछताछ के लिए नहीं।

सूत्र बता रहे हैं कि सीबीआई ने बुटेल के साथ-साथ सीएम का फेसबुक अकाउंट चलाने वाले युवकों से भी पूछताछ कर सकती है। सीबीआई यह पूछताछ मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज पर आरोपियों के फोटो डालने पर छिड़े विवाद को लेकर कर रही है। हालांकि, इससे पहले पुलिस अपनी जांच में इन युवकों को क्लीन चिट दे चुकी है।

इसके अलावा सीबीआई पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकती है। इससे पहले सीबीआई ने पुलिस अधिकारियों के फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए थे। उनका मानना था कि पुलिस अधिकारियों ने ही सीएम के किसी आदमी को यह फोटो भेजे होंगे।

गौरतलब है हाईकोर्ट से फटकार लगने के बाद सीबीआई मामले में और तेजी से जांच कर रही है। शक के आधार पर पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ और जानकारी भी ली हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा। सोमवार को हो रही जांच में सीबीआई यह जानना चाह रही है कि सीएम का अकाउंट चलाने वालों का कहीं इस घटना में हाथ तो नहीं।