क्या SRH की बैटिंग आग उगल पाएगी या राजस्थान का बॉलिंग अटैक लगाएगा ब्रेक?

|

● आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने।
● संजू सैमसन चोटिल, राजस्थान की कप्तानी रेयान पराग करेंगे।
● हैदराबाद की मजबूत बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप राजस्थान के लिए चुनौती।


IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर धमाकेदार आगाज किया। अब सभी की नजरें इस रोमांचक मुकाबले पर टिकी हैं, जहां एक तरफ पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद होगी, तो दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर धमाकेदार आगाज किया। अब सभी की नजरें इस रोमांचक मुकाबले पर टिकी हैं, जहां एक तरफ पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद होगी, तो दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स को झटका तब लगा जब उनके नियमित कप्तान संजू सैमसन चोटिल हो गए। ऐसे में टीम की कमान रेयान पराग को सौंपी गई है। हालांकि, संजू सैमसन इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी कर सकते हैं।

मैच में किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर?

दोनों टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी तुलना करना दिलचस्प होगा। राजस्थान के पास यशस्वी जायसवाल जैसा बेहतरीन ओपनर है, तो हैदराबाद के पास अभिषेक शर्मा। वहीं, विकेटकीपर बैटर के तौर पर राजस्थान के पास संजू सैमसन, तो हैदराबाद के पास ईशान किशन हैं। अगर वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला, तो उन्हें पैट कमिंस जैसे घातक गेंदबाज का सामना करना पड़ेगा।

SRH की बैटिंग है दमदार

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी किसी पावरहाउस से कम नहीं है। पिछले सीजन में 287 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाने वाली टीम में ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे दमदार बल्लेबाज हैं। राजस्थान के बॉलिंग अटैक में जोफ्रा आर्चर को छोड़कर कोई बड़ा नाम नहीं है, जिससे SRH के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिल सकता है।

गेंदबाजी में SRH का पलड़ा भारी

गेंदबाजी के मामले में भी सनराइजर्स का पलड़ा राजस्थान पर भारी नजर आता है। उनके पास पैट कमिंस, मोहम्मद शमी और एडम जंपा जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स का बॉलिंग डिपार्टमेंट जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा और संदीप शर्मा के इर्द-गिर्द घूमेगा।

पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे, और दोनों में सनराइजर्स को जीत मिली थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजस्थान इस बार बदला ले पाएगी या SRH फिर से अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखेगी।

कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

मैच वेन्यू: हैदराबाद
समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे
टीवी प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग: JioHotstar ऐप

संभावित प्लेइंग इलेवन:

सनराइजर्स हैदराबाद:

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जंपा।

राजस्थान रॉयल्स:

संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रेयान पराग (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी/महीश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा।