Justice for Anjana Thakur: सराज क्षेत्र की नर्सिंग छात्रा अंजना ठाकुर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद न्याय की मांग को लेकर “अंजना ठाकुर न्याय संघर्ष समिति” का गठन किया गया। 26 दिसंबर 2024 को हनोगी माता मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में सराज, शनोर और जिला मंडी के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने भाग लिया। इस बैठक में सर्वसम्मति से समिति का गठन किया गया और अनिल सोनी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
समिति के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों में तुलेश कुमार ठाकुर को महासचिव, हीरा सिंह और नरोतम राम को उपाध्यक्ष, ललित कुमार और इंद्र सिंह को सचिव, पवन कुमार, केवल कृष्ण, और शेर सिंह को सलाहकार, जय सिंह को कोषाध्यक्ष, घनश्याम लाल को मीडिया प्रभारी, और टीकम राम एवं भारत भूषण को मुख्य संयोजक नियुक्त किया गया। इसके अलावा समिति में चंद्रमणि, प्रकाश चंद, प्रदीप कुमार, मोहिंद्र पाल, सूरजमणि, चेतन मेहता, लाल दास, शोभा राम, जोर सिंह, पूर्ण चंद, सोनू कुमार, और शेर सिंह को मुख्य सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
समिति के अध्यक्ष अनिल सोनी ने बताया कि समिति का पहला उद्देश्य बेटी अंजना को न्याय दिलाना है। इसके साथ ही, समिति समाज में नारी शक्ति के प्रति हो रहे अन्याय को रोकने और उसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस न्याय संघर्ष में साथ आने की अपील की है।
महाकुंभ प्रयागराज के लिए ऊना जिले के अम्ब अंदौरा से 6 विशेष रेलगाड़ियां चलाई…
Dharamshala TB elimination meeting: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय…
खराब खाद्य सामग्री बेचने और दुकानों का पंजीकरण न करवाने पर कार्रवाई हुई खाद्य सुरक्षा…
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने स्कूलों-कॉलेजों में रील्स बनाने और सोशल मीडिया अकाउंट्स उपयोग करने…
Himachal Pradesh Statehood Day: हिमाचल प्रदेश इस वर्ष 25 जनवरी को अपने राज्य स्तरीय…
Sundernagar student landslide death: उपमंडल के धारली गांव के पास शनिवार शाम एक दर्दनाक घटना…