Follow Us:

कोविड-19 : टांडा अस्पताल में जांचे गए कोरोना संदिग्धों के 8 सेंपलों की रिपोर्ट नगेटिव

मृत्युंजय पूरी |

डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में मंगलवार को जांचे गए कोरोना संदिग्धों के 8 सेंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति कहा कि इसके अलावा जिला में एक एसएआरआई है, जहां एक्यूट रिस्पेटरी प्राब्लम के लोग एडमिट होते हैं, अनिवार्य रूप से उन्हें भी चैक किया जाता है, ऐसे 11 केस थे, आज उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। बाहर से आए लोगों की जानकारी न देने पर जिला कांगड़ा के एक गांव के प्रतिनिधियों पर केस दर्ज किया जाएगा। वेरिफाइड रेयर एमरजेंसी और किसी की मौत के मामले नजदीकी रिश्तेदारों को ही बॉर्डर से आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।

बाहर से आ रहे लोगों की जानकारी देना सभी की जिम्मेवारी

डीसी ने कहा कि पहले से ही ऑर्डर निकाला गया है कि किसी गांव में कोई लोग आए हैं और प्रधान व वार्ड मेंबर्स ने जिला प्रशासन को सूचित नहीं किया है तो ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एक मामला जिला प्रशासन के समक्ष आया है, जहां लोग जंगलों के रास्ते गांव में आए थे, जिनके टेस्ट करवाने पर वो लोग नेगेटिव निकले हैं। जिला प्रशासन ने तैयारी की है कि संबंधित गांव के प्रतिनिधियों के खिलाफ केस दर्ज किए जाएंगे। सभी की जिम्मेवारी है कि ऐसे लोग बाहर से आ रहे हैं तो पंचायत प्रतिनिधि और बुद्धिजीवी वर्ग इसकी सूचना 1077 पर दें या जिला प्रशासन को भी सूचित कर सकते हैं। बाहर से आने वाले लोग टेस्टिंग में नेगेटिव आते हैं तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा, लेकिन पॉजीटिव पाए जाते हैं तो उसी अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। जिला की भलाई में होगा कि लोग स्वयं इसकी जानकारी देना सुनिश्चित करें।

एसडीएम, डीएसपी को क्लीयर इंस्ट्रक्शन

डीसी ने कहा कि आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया जा रहा है।  इसके संबंध में दिशानिर्देश में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए जाएंगे। उसी कड़ी में जिला प्रशासन ने जिला भर के एसडीएम और डीएसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की है और क्लीयर इंस्ट्रक्शन दी गई हैं कि रेयर एमरजेंसी केसिस, जो कि वेरिफाइड होंगे और मौत के मामलों में नजदीकी रिश्तेदारों को ही बॉर्डर से आने-जाने दिया जाएगा।

बेवजह आने वाले को 28 दिन बॉर्डर के क्वारंटाइन में रखा जाएगा

डीसी ने कहा कि इसके अलावा कोई भी देश के किसी भी कोने से बेवजह आता है तो उसे 28 दिनों के लिए बॉर्डर में स्थापित क्वारंटाइन में रखा जाएगा। ऐसे मामलों में किसी भी तरह की कोताही नहीं की जाएगी। डीसी ने कहा कि मेरी सभी यही अपील है कि जो जहां