Categories: हिमाचल

कुल्लू: कचरा निदान को लेकर डीसी सख्त, दशहरा उत्सव में दुकान में ही सुनिश्चित की जाएगी कूड़े की छंटाई

<p>कुल्लू शहर में ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने नगर परिषद के अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान शहर में स्वच्छता बनाए रखने तथा ठोस कचरे के निपटारे के लिए आवश्यक प्रबंध करने के लिए नगर परिषद के पदाधिकारियों, अधिकारियों तथा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक के दौरान डा. ऋचा वर्मा ने ये निर्देश दिए।&nbsp; उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव के दौरान प्रत्येक दुकान या स्टाॅल में ही सूखे और गीले कचरे की छंटाई सुनिश्चित करने के लिए व्यापारियों को प्लाॅट आवंटन के समय ही कड़े दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि उत्सव के दौरान बाहर से अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। इनके अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के वालंटियर्स भी सफाई व्यवस्था की निगरानी करेंगे तथा व्यापारियों को सूखे-गीले कूड़े की छंटाई के लिए प्रेरित एवं प्रशिक्षित करेंगे।</p>

<p>उपायुक्त ने बताया कि दशहरा उत्सव में बड़ी संख्या में बाहरी व्यापारी अपनी दुकानें लगाते हैं और इस दौरान प्लास्टिक-पॉलीथिन सहित भारी मात्रा में कचरा पैदा होता है। सफाई कर्मचारी प्रत्येक दुकानदार से गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग ही एकत्रित करेगा। नगर परिषद प्लास्टिक-पॉलीथिन के कचरे को कंप्रैस करके एक जगह इकट्ठा करेगी। डा. ऋचा ने कहा कि अभी स्थायी डंपिंग स्थल न होने के कारण नप अधिकारियों को फिलहाल कंप्रैस्ड कचरे को रखने के लिए अस्थायी तौर पर एक स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि केवल दशहरा उत्सव के दौरान पैदा होने वाला सूखा प्लास्टिक-पाॅलीथिन का कचरा ही वहां रखा जाएगा और इसे बरमाणा की सीमेंट फैक्टरी में भेजा जाएगा।</p>

<p>उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाएगा तथा प्रत्येक सैक्टर में मेजिस्ट्रेट तथा सैक्टर अफसर के अलावा सफाई कर्मचारियों एवं व्यापारियों पर कड़ी नजर रखने के लिए अतिरिक्त अधिकारी तैनात किए जाएंगे तथा मौके पर चालान किए जाएंगे। खाने-पीने के स्टॉलों में प्लास्टिक, थरमोकोल या डिस्पोजेबल कप-प्लेटों के बजाय स्टील के बरतनों या पत्तल-डोने के प्रयोग को प्रोत्साहित किए जाएगा तथा इस संबंध में दुकानदारों का मार्गदर्शन किया जाएगा।&nbsp; उपायुक्त ने स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और आम व्यापारियों से भी अपील की है कि वे दशहरे के लिए प्लास्टिक, थरमोकोल या डिस्पोजेबल कप-प्लेटों का स्टॉक इकट्ठा न करें। इसके बजाय ईको फ्रेंडली कप-प्लेट और कैरी बैग ही बेचें। शहर में चलाई गई &lsquo;वेस्ट टू टेस्ट&rsquo; कैफे योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने नप अधिकारियों और पार्षदों से कहा कि वे इसे प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करें तथा आम लोगों को जागरूक करें।</p>

<p>&nbsp;गीले कचरे के निष्पादन के लिए स्थापित किए गए कंपोस्टर का परिचालन नियमित रूप से न करने का कड़ा नोटिस लेते हुए उपायुक्त ने नप अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कंपोस्टर निरंतर चलना चाहिए। इसमें कोई भी कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर में ठोस कचरे की छंटाई सही न होने पर भी उपायुक्त ने नप अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए तथा ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।</p>

Samachar First

Recent Posts

हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कल से बारिश बर्फबारी की संभावना

Himachal weather updates: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से मौसम में…

3 hours ago

“शुक्रवार का राशिफल: व्यापार में वृद्धि और नई साझेदारियाँ, जानें आज का दिन कैसा रहेगा”

शुक्रवार का दिन कई राशियों के लिए विशेष अवसर और चुनौतियों से भरा हो सकता…

5 hours ago

“‘झलक ए –धौलाधार’ में कैबिनेट मंत्री आरएस बाली ने युवाओं को दिया राष्ट्र निर्माण का संदेश”

  Youth empowerment Himachal Pradesh: धर्मशाला में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा आयोजित ‘झलक ए…

15 hours ago

उच्च न्यायालय के आदेश पर पर्यटन निगम का सख्त कदम: होटलों में विवाह या अन्य समारोह की बकाया पेमेंट 48 घंटे के भीतर चुकता करें

प्राइवेट पार्टियों को जारी किए आदेश, सरकारी पार्टियों को 30 नवंबर तक पूरी पेमेंट देने…

16 hours ago

असाधारण प्रतिभा: शिमला की 1 साल 11 माह क‍ी शिव्या बालनाटाह ने 40 देशों के झंडों की पहचान कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

  शिमला के रोहड़ू के अन्द्रेव्ठी गांव की रहने वाली शिव्या बालनाटाह ने विश्व रिकॉर्ड…

16 hours ago

हिमाचल प्रदेश में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Transfer: हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन तहसीलदारों और छह नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी…

19 hours ago