मेरठ मर्डर केस: पति की हत्या कर हिमाचल में मौज कर रही थी मुस्कान, पुलिस ने पकड़ा

|

Meerut murder investigation: लंदन से घर लौटे मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले सौरभ कुमार (29) की उसकी पत्‍नी ने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहती से हत्‍या कर डाली। शव के टुकड़े कर एक ड्रम में डाले और उपर से सीमेंट डालकर सेट कर दिया। जांच में सामने आया कि हत्या के बाद पत्नी मुस्कान प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल में छुट्टियां मनाने चली गई। दोनों ने शिमला, कसौली और कसौल जैसी जगहों पर घूमकर बर्फबारी का आनंद लिया।

इस दौरान मुस्कान सौरभ का मोबाइल अपने साथ ले गई और उसके व्हाट्सएप स्टेटस पर पहाड़ों और बर्फ की तस्वीरें लगाती रही। इससे परिवार को यह आभास होता रहा कि सौरभ सुरक्षित है।

हत्या का खुलासा तब हुआ जब सौरभ के भाई राहुल को शक हुआ। वह सौरभ के व्हाट्सएप स्टेटस पर नजर रखे हुए था। जब उसने केवल प्रकृति की तस्वीरें देखीं लेकिन सौरभ की कोई तस्वीर नहीं मिली, तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद जब पुलिस ने मोबाइल की जांच की, तो कसोल, शिमला और कसौली की लोकेशन पाई गई

जांच में पता चला कि मुस्कान और साहिल ने 4 मार्च की रात सौरभ की हत्या कर उसके शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में भर दिए। इसके बाद दोनों ने 5 मार्च को हिमाचल के लिए सफर शुरू किया और वहां बर्फीली वादियों में एन्जॉय करते रहे। जब 17 मार्च को मुस्कान वापस लौटी, तो परिवार ने सौरभ के बारे में पूछा। आखिरकार, मुस्कान ने पुलिस के सामने हत्या की सच्चाई कबूल कर ली। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है और सौरभ का मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

मुस्कान ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की योजना पहले ही बना ली थी। चाकू-छुरा और बड़ी पॉलिथीन भी पहले ही खरीद ली थी। हत्या के बाद मुस्कान और साहिल उसके शव को घसीटकर बाथरूम में ले गए। जहां पर दोनों ने सौरभ के शव के छुरे से टुकड़े कर दिए। इस दौरान खून बाथरूम से नाली में बहता गया।

जानें पूरा मामला


हत्या की पूरी साजिश: कैसे मारा गया सौरभ?

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले सौरभ कुमार (29) मर्चेंट नेवी में काम कर चुके थे। उन्होंने 2016 में मुस्कान से प्रेम विवाह किया था और उनकी एक 5 साल की बेटी भी थी। सौरभ बीते कुछ समय से लंदन में एक मॉल में नौकरी कर रहे थे और हाल ही में 24 फरवरी को भारत लौटे थे। उनका मकसद 25 फरवरी को पत्नी और 28 फरवरी को बेटी का जन्मदिन मनाना था

हालांकि, सौरभ और मुस्कान के रिश्ते में काफी समय से दरार आ चुकी थी। मुस्कान का पड़ोस में रहने वाले साहिल शुक्ला नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सौरभ को जब इस रिश्ते की भनक लगी, तो पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होने लगे।

4 मार्च की रात, मुस्कान ने सौरभ के खाने में नशीली दवा मिला दी। जब सौरभ बेहोश हो गया, तो उसने प्रेमी साहिल को बुलाया और दोनों ने मिलकर उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में रखे गए और उस पर सीमेंट और डस्ट का घोल डालकर सील कर दिया, ताकि किसी को बदबू न आए।


हत्या के बाद हिमाचल में एन्जॉय करने चली गई मुस्कान

5 मार्च को हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल के लिए रवाना हो गए। पुलिस जांच में सामने आया कि वे शिमला, कसौली और कसोल गए। कसोल में उन्होंने कई दिन बिताए और वहां बर्फबारी का लुत्फ उठाया

पुलिस के मुताबिक, मुस्कान अपने पति सौरभ का मोबाइल अपने साथ लेकर गई थी। वह लगातार व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट करती रही, ताकि किसी को उस पर शक न हो। सौरभ के भाई राहुल को इस पर शक हुआ, क्योंकि स्टेटस में सिर्फ बर्फबारी और पहाड़ों की तस्वीरें थीं, लेकिन सौरभ खुद नजर नहीं आ रहा था।

17 मार्च को जब मुस्कान वापस लौटी, तो परिवार वालों ने सौरभ के बारे में पूछा। पहले वह टालमटोल करती रही, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने पूरी घटना कबूल कर ली।


ऐसे हुआ खुलासा, पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपियों को

  • सौरभ का भाई राहुल लगातार उसके स्टेटस पर नजर रखे हुए था। जब उसे सिर्फ हिमाचल की तस्वीरें दिखीं और सौरभ खुद नजर नहीं आया, तो उसने पुलिस को सूचना दी।
  • पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की और पाया कि हत्या के बाद मुस्कान हिमाचल में घूम रही थी।
  • पुलिस ने जब मुस्कान और साहिल को हिरासत में लिया, तो पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया
  • मृतक सौरभ का मोबाइल भी मुस्कान के पास से बरामद किया गया, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

हत्या के बाद की टाइमलाइन

  • 24 फरवरी – सौरभ लंदन से भारत लौटा।
  • 25 फरवरी – पत्नी मुस्कान का जन्मदिन मनाया।
  • 28 फरवरी – बेटी का जन्मदिन मनाया।
  • 4 मार्च – मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की, शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में रखे।
  • 5 मार्च – दोनों प्रेमी शिमला, कसौली और कसोल की सैर पर निकल गए।
  • 17 मार्च – मुस्कान हिमाचल से लौटी, परिजनों ने सौरभ के बारे में पूछा।
  • 18 मार्च – पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार किया, ड्रम काटकर शव बरामद किया।

पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई

मेरठ पुलिस के अनुसार, मुस्कान और साहिल दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और अन्य सबूतों को जब्त कर लिया है। सौरभ का मोबाइल भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

अब पुलिस इस मामले में चार्जशीट तैयार कर रही है, ताकि अदालत में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।


इस हत्याकांड से जुड़े 5 बड़े सवाल

  1. क्या मुस्कान पहले से इस हत्या की साजिश रच रही थी?
  2. सौरभ के लापता होने पर पुलिस ने पहले गंभीरता क्यों नहीं दिखाई?
  3. हत्या के बाद शव के टुकड़े कर छिपाने का प्लान किसका था?
  4. मुस्कान ने परिवार को हत्या की बात क्यों बताई?
  5. आरोपियों को कोर्ट से क्या सजा मिलेगी?