Follow Us:

खनन रक्षक भर्ती का फिजिकल टेस्ट 27 मई को

|

  • खनन रक्षक पदों के लिए 27 मई को शारीरिक दक्षता टेस्ट का आयोजन

  • धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में सुबह 10 बजे शुरू होगी प्रक्रिया

  • 100 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़ और शारीरिक माप का होगा परीक्षण


धर्मशाला, 21 मई – हिमाचल प्रदेश के उद्योग विभाग के ज्यूलोजिकल विंग में खनन रक्षक (Mining Guard) पद की भर्ती प्रक्रिया अब अगले चरण में पहुंच गई है। इस भर्ती के अंतर्गत 27 मई को धर्मशाला स्थित पुलिस ग्राउंड में सुबह 10 बजे से शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) आयोजित किया जाएगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला खनन अधिकारी कालिया ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षण में 100 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर की दौड़ आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थियों के शारीरिक मापदंडों (Physical Measurements) की भी जांच की जाएगी, जो चयन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।

खनन अधिकारी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से संपन्न करने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन भी किया गया है, जो हर चरण की निगरानी करेगी।

उल्लेखनीय है कि खनन रक्षक की यह भर्ती प्रदेश के खनन क्षेत्र में निगरानी और अवैध खनन पर नियंत्रण को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से की जा रही है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी आगे की चयन प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे।