राजधानी शिमला समेत समूचे प्रदेश में बीती रात से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आने वाले 12 घंटे के दौरान प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। शिमला, सोलन औऱ सिरमौर जिला में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। शिमला में बारिश के साथ धुंध छाई हुई है। ताजा मौसम के बदलाव के बाद समूचे प्रदेश में उम्र से राहत मिली है। शिमला का तापमान 17.1 पहुंच गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 12 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी बारिश होगी। साथ ही गर्जन के साथ बिजलीं गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने इस दौरान भारी बारिश के चलते शिमला और सोलन जिला में भूस्खलन और पेडों के गिरने की आशंका जाहिर की है। लोगों को गाड़ी चलाते और पैदल चलते समय एतिहात बरतने की सलाह दी गई है। 10 और 11 जुलाई से फ़िर एक बार भारी अलर्ट जारी किया गया है।