Categories: हिमाचल

बर्फबारी से प्रदेश भर में 4 NH समेत 700 से ज़्यादा सड़के ठप, कई इलाकों में बिजली-पानी को तरसे लोग

<p>हिमाचल प्रदेश में सीजन की दूसरी बड़ी बर्फबारी ने एक बार फिर लोगों की दिक्कतें बड़ा दी हैं। मनाली, डलहौजी, शिमला और किन्नौर जिले बर्फ से लकदक हो गए हैं। बर्फबारी के कारण प्रदेश भर में 4 एनएच सहित 700 से ज्यादा सड़कें ठप पड़ी हैं। कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है तो कहीं पानी की सप्लाई नहीं है। ऐसे में लोगों को एक बार फिर से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।</p>

<p>वहीं, भारी बर्फबारी के कारण शिमला में अवरूद्ध मार्गों को खोलने और अन्य व्यवस्थाओं को सामान्य बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर सभी संबंधित विभागों द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि शिमला नगर में सभी मुख्य व सम्पर्क मार्ग खोल दिए गए हैं जबकि शिमला ग्रामीण में अधिक बर्फ वाले 24 सम्पर्क मार्ग, ठियोग क्षेत्र में 60 सम्पर्क मार्ग अवरूद्ध है। शिमला-चैपाल मुख्य मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है जबकि इस क्षेत्र में 52 सम्पर्क मार्ग अभी भी अवरूद्ध है।</p>

<p>शिमला-रोहडू मार्ग छोटे वाहनों के लिए सुचारू कर दिया गया है जबकि रोहडू में 35, टिक्कर में 24 व चिढ़गांव में 25 अन्य सम्पर्क मार्ग अवरूद्ध हैं। रामपुर मार्ग सुचारू किया गया है जबकि इस क्षेत्र में 25 सम्पर्क मार्ग अभी भी अवरूद्ध है। कुमारसैन के तहत नारकंडा को छोटे वाहनों के लिए खोला गया है जबकि इस क्षेत्र में 20 अन्य सम्पर्क मार्ग बंद है। रोहडू से डोडराक्वार तथा इस क्षेत्र के 20 अन्य सम्पर्क मार्ग भारी बर्फबारी के कारण अवरूद्ध है।</p>

<p>उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 105 जेसीबी तथा 25 अन्य मशीनें तथा श्रमिक सड़क मार्गों को खोलने के लिए दिन-रात युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। जिला में फिस्लन भरी सड़कों पर रेत फैंकने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिमला शहरी, शिमला ग्रामीण व कुमारसैन में विद्युत आपूर्ति सामान्य बनी हुई है जबकि ठियोग के मतियाना क्षेत्र में 01 डीटीआर, रामपुर में 25 डीटीआर, चैपाल क्षेत्र में 306 डीटीआर, रोहडू में 426 डीटीआर, जुब्बल में 313 डीटीआर तथा डोडरा क्वार में 19 डीटीआर बंद होने की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है, जिसे बहाल करने के लिए विभागीय अधिकारी कार्य कर रहे हैं।&nbsp;&nbsp;&nbsp;</p>

<p>अपूर्व देवगन ने बताया कि शिमला ग्रामीण में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें बर्फ बाहुल्य क्षेत्रों में नहीं चलाई गई हैं। जबकि रामपुर के लिए बस वाया धामी भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि ठियोग, चैपाल, रोहडू, कुमारसैन व डोडरा क्वार के लिए निगम की बसें नहीं चलाई गई है। उन्होंने कहा कि जिला में पेयजल आपूर्ति सामान्य है तथा कहीं से भी किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना की सूचना नहीं आई है। शिमला नगर, इसके आस-पास व जिला के अन्य क्षेत्रों में सब्जी, दूध व ब्रैड की आपूर्ति सामान्य बनी हुई है तथा जिला के अन्य क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भण्डारण सुनिश्चित किया गया है।</p>

<p>उन्होंने स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों से अपील की कि अधिक बर्फबारी की स्थिति में वाहन न चलाए। भारी बर्फबारी अथवा तूफान आने पर वाहन को रोक दें तथा अपनी फोग लाईट ऑन रखें। उन्होंने कहा कि ठंड से बचने के लिए पर्याप्त एहतियात बरतें और पर्यटक अपने साथ कम्बल, गर्म कपड़े, गर्म पानी की बोतलें आदि की समूचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।</p>

Samachar First

Recent Posts

आज पौष शुक्ल षष्ठी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त कब से कब तक रहेगा

Today’s Panchang: .आज 5 जनवरी 2025, पौष शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है। यह तिथि…

52 minutes ago

5 जनवरी का राशिफल: जानें किसका भाग्‍य कितना प्रशित देगा साथ

January 5 horoscope predictions: रविवार, 5 जनवरी 2025 को ग्रहों की स्थिति के अनुसार मिथुन,…

59 minutes ago

ऊना से महाकुंभ के लिए 6 विशेष ट्रेन चलेंगी, शेड्यूल जारी

  महाकुंभ प्रयागराज के लिए ऊना जिले के अम्ब अंदौरा से 6 विशेष रेलगाड़ियां चलाई…

14 hours ago

जनभागीदारी से सफल होगा टीबी मुक्त अभियान: हेमराज बैरवा

Dharamshala TB elimination meeting: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय…

15 hours ago

हमीरपुर के 33 दुकानदारों पर कार्रवाई, ₹1.81 लाख का जुर्माना

खराब खाद्य सामग्री बेचने और दुकानों का पंजीकरण न करवाने पर कार्रवाई हुई खाद्य सुरक्षा…

15 hours ago

शिक्षा विभाग ने लगाई रोक: स्कूल-कॉलेज में नहीं बना सकेंगे रील्स, सोशल मीडिया अकाउंट्स बैन

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने स्कूलों-कॉलेजों में रील्स बनाने और सोशल मीडिया अकाउंट्स उपयोग करने…

15 hours ago