हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद आज अपना पहला जन्मदिन मना रहे हैं। सीएम के सरकारी आवास ओक ओवर में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। सुबह से ही सीएम जयराम को बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।
सीएम जयराम ने बताया कि वे कल अपने घर मंडी जा रहे हैं। जहां उनकी माता ने खास उनके लिए बबरू बनाए हैं। सीएम का कहना है कि मां के हाथ का बना खाना खाने के लिए वे बेहद बेताब हैं।
बता दें कि, सीएम जयराम के जन्मदिन के अवसर पर संगठन के लोगों ने रिज मैदान में रक्तदान शिवर का आयोजन किया है। साथ ही सफाई अभियान का कार्यक्रम भी रखा गया है। सीएम जयराम का कहना है कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, वे उसे निभाने का भरपूर प्रयास करेंगे।